आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के 39 नए मामले आए सामने 

राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में इस समय स्क्रब  टाइफस के मामले लगातार बढ़ रहे है। आईजीएमसी में जिला शिमला, सोलन और कुल्लू से सबसे ज्यादा मामले आए

Aug 12, 2023 - 10:51
 0  6
आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस के 39 नए मामले आए सामने 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    12-08-2023

राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में इस समय स्क्रब  टाइफस के मामले लगातार बढ़ रहे है। आईजीएमसी में जिला शिमला, सोलन और कुल्लू से सबसे ज्यादा मामले आए है। शिमला में सबसे ज्यादा 16 मामलें कोटगढ़, समरहिल, ठियोग, सुन्नी से है। 

डॉक्टरों के मुताबिक स्क्रब टाइफस बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारी है। इसको लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस बिमारी से निपटने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि इस बिमारी से खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को सावधान रहने की जरूरत है।  

स्क्रब  टाइफस  जीवाणु तिकिटेशिया के संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है जो खेतों, झाड़ियों, व घास पतवार में रहने वालो में पनपता है। उन्होंने कहा कि इस मौसम में बुखार जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाना चाहिए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow