आक्रोश : 37वें दिन भी जारी पांवटा बार एसोसिएशन की हड़ताल 

हिमचल प्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा एक नोटिफिकेशन के चलते माजरा थाने के आपराधिक मामलों को पांवटा की अदालतों से अलग कर नाहन की अदालतों में जोड़े जाने के विरोध में पांवटा बार एसोसिएशन की हड़ताल 37वें दिन भी जारी रही। इस दौरान बार एसोसिएशन द्वारा पांवटा व माजरा के बाजार में कई बार प्रदर्शन कर जल्द ही हाईकोर्ट को इस निर्णय को वापस लेने के लिए कहा

Nov 18, 2023 - 19:28
 0  34
आक्रोश : 37वें दिन भी जारी पांवटा बार एसोसिएशन की हड़ताल 
तनु शर्मा - पांवटा साहिब  18-11-2023
हिमचल प्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा एक नोटिफिकेशन के चलते माजरा थाने के आपराधिक मामलों को पांवटा की अदालतों से अलग कर नाहन की अदालतों में जोड़े जाने के विरोध में पांवटा बार एसोसिएशन की हड़ताल 37वें दिन भी जारी रही। इस दौरान बार एसोसिएशन द्वारा पांवटा व माजरा के बाजार में कई बार प्रदर्शन कर जल्द ही हाईकोर्ट को इस निर्णय को वापस लेने के लिए कहा। 
लेकिन 37 दिन होने के बाद भी अभी तक हाईकोर्ट द्वारा कोई भी निर्णय नहीं दिया गया है जिसको लेकर पांवटा के बार एसोसिएशन के सदस्यों व माजरा, मिश्रवाला, धौलाकुआं सहित अन्य कई पंचायत के लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि कोर्ट के नाहन जाने से उनके समय और पैसे दोनों का नुकसान हो रहा है। साथ ही पिछले एक महीने से पांवटा तहसील , अदालत व अन्य काम न होने के कारण भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
पांवटा बार एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि अगर जल्द ही हाईकोर्ट ने इस निर्णय को वापिस नहीं लिया तो बार एसोसिएशन के सदस्य इससे भी उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि बार एसोसिएशन के सदस्यों को हड़ताल जारी किए 37 दिन हो गए हैं। जिसके कारण कोर्ट में तहसील ऑफिस व एसडीएम कार्यालय में काम ठप्प पड़ा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow