ई-टैक्सी योजना में आवेदक को खुद चलानी होगी टैक्सी  

राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के तहत शुरू की ई-टैक्सी योजना में आवेदक को खुद टैक्सी चलानी होगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष तथा गाड़ी चलाने का अनुभव होना आवश्यक

Nov 22, 2023 - 14:29
 0  19
ई-टैक्सी योजना में आवेदक को खुद चलानी होगी टैक्सी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     22-11-2023

राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के तहत शुरू की ई-टैक्सी योजना में आवेदक को खुद टैक्सी चलानी होगी। आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष तथा गाड़ी चलाने का अनुभव होना आवश्यक है। एक परिवार से एक व्यक्ति ही इस योजना का लाभ उठा सकता है।

आवेदक को परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से अनुमति के लिए आवेदन करना होगा। आवेदनों की जांच एवं लाभार्थी का चयन आरटीओ स्तर की कमेटी करेगी। बेरोजगार युवाओं को आय के निश्चित साधन उपलब्ध करवाने के लिए चरणबद्ध तरीके से सरकारी विभागों, स्थानीय प्राधिकरणों, स्वायत्त निकायों, बोर्ड, निगम व सरकारी उपक्रमों को ई-टैक्सी उपलब्ध करवाई जाएगी।

ई-टैक्सियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है, जिसके आधार पर मासिक किराए की दरें तय कर दी गई हैं। जिन सरकारी विभागों को ई-टैक्सी की आवश्यकता होगी, उन्हें पोर्टल पर अपनी मांग अपलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि स्वरोजगार देने के लिए यह योजना लाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow