उपायुक्त किन्नौर से मिले वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की 14 पंचायतों के जनप्रतिनिधि

केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत जिला किन्नौर की पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों के दल ने आज उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश से भेंट की

Aug 19, 2023 - 19:51
 0  8
उपायुक्त किन्नौर से मिले वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की 14 पंचायतों के जनप्रतिनिधि
 
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  19-08-2023

केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत जिला किन्नौर की पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों के दल ने आज उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश से भेंट की। 
गौरतलब है कि वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत आने वाली पंचायतों के 14 प्रधानों को केंद्र सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित समारोह में आने के लिए कहा गया था ताकि वह अपनी-अपनी पंचायतों से संबंधित मामलों को केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष रख सकें। 
इसके उपरांत आज वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत आने वाली पंचायतों के 14 प्रधानों ने उपायुक्त किन्नौर से भेंट की। उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि वाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत जिला के 33 गांव को विकसित किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि इन 33 गांव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा इन गांव में हर प्रकार की मूलभूत व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। 
इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायतों को आपदा में सशक्त करने के लिए प्रधानों से सुझाव आमंत्रित किए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संजीव कुमार भोट, खण्ड विकास अधिकारी पूह इंद्र लोक्टस सहित अन्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow