अब यातायात पर रहेगी तीसरी आंख की नजर , प्रदेश में 49 जगहों पर स्थापित होंगे आईटीएमएस 

हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक पुलिस टेक सेवी का प्रयाय बन गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पिछले कुछ समय से यातायात नियमों को लागू करने के लिए आधुनिक उपकरण खरीद रही है। हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर विभिन्न स्थानों पर कुल 49 आईटीएमएस स्थापित किए

Aug 19, 2023 - 20:03
 0  63
अब यातायात पर रहेगी तीसरी आंख की नजर , प्रदेश में 49 जगहों पर स्थापित होंगे आईटीएमएस 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  19-08-2023

हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक पुलिस टेक सेवी का प्रयाय बन गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पिछले कुछ समय से यातायात नियमों को लागू करने के लिए आधुनिक उपकरण खरीद रही है। हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर विभिन्न स्थानों पर कुल 49 आईटीएमएस स्थापित किए हैं। इसके चलते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 28223 चालान काटे गए हैं। पीओएस मशीनों और एंड्रॉयड फोन के माध्यम से 425522 ई-चालान भी जारी किए हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि उल्लंघनकर्ताओं द्वारा लगभग 25 प्रतिशत चालान का भुगतान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जा रहा है। हिमाचल पुलिस ने एल्को सेंसर, बॉडी वॉर्न कैमरा, लेजर स्पीड गन और कई आधुनिक उपकरण खरीदे हैं और इसका उपयोग यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा दैनिक आधार पर किया जा रहा है।
दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश पुलिस प्रदेश में हो रही सडक़ वाहन दुर्घटनाओं को लेकर संवेदनशील है। इस वर्ष पहली जनवरी से 14 जुलाई की अवधि के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में सडक़ दुर्घटनाओं में आठ प्रतिशत, सडक़ दुर्घटना में होने वाली मौतों में 14 प्रतिशत और संबंधित चोटों में 18 प्रतिशत की कमी आई है। बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश पुलिस को सडक़ सुरक्षा निधि के तहत 7.34 करोड़ रुपए मिले। परिवहन निदेशक हिमाचल प्रदेश शिमला ने पुलिस को 7,34,51,931 रुपए की राशि सडक़ सुरक्षा निधि से जारी की है,जिनका उपयोग (1) यातायात उपकरणों की खरीद, (2) बीजडी और हमीरपुर में ट्रैफिक लाइट की स्थापना व (3) कीरतपुर-मनाली फोरलेन के लिए यातायात नियमन एवं बचाव उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु किया जाएगा। 
इस फंड का उपयोग सडक़ सुरक्षा को मजबूत करने, सडक़ सुरक्षा उपायों और गतिविधियों के कार्यान्वयन के लिए किया जाएगा। आधुनिक उपकरणों की खरीद के बाद, हिमाचल प्रदेश पुलिस 2030 तक सडक़ यातायात में होने वाली मौतों और चोटों को कम से कम 50 प्रतिशत रोकने के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपने प्रस्ताव पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करेगी। हार्डवेयर /सॉफ्टवेयर के साथ पूरी तरह सुसज्जित इंटरसेप्टर वाहन (इलेक्ट्रिक) (3) , ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहन (इलेक्ट्रिक) (3), मोटरसाइकिल (350 सीसी) (3), आईटीएमएस (18) , डिफेंडर ब्लड सील ब्लड (136), लेजर स्पीड गन (3), ब्रीथ एल्को एनालाइजर (56), पुराने एल्को सेंसर की मरम्मत कैलिब्रेशन (50), 
एल्को सेंसर के लिए अतिरिक्त पाइप और प्रिंटिंग के लिए पेपर रोल, वाहन सक्रिय गति प्रणाली (25) ), ट्रैफिक के लिए कम्प्यूटर (7), प्रिंटर (7), ऑफलाइन यूपीएस (15), ट्रैफिक कोन (1150), रिफ्लेक्टिव जैकेट (वेस्ट) (250), रिफ्लेक्टिव जैकेट फुल-स्लीव्स (90), रिफ्लेक्टिव जैकेट हाफ-स्लीव्स ( 90), विंटर पार्क जैकेट (50), कॉलेप्सिबल रोड बैरिकेड्स (100), इंटरलॉकिंग बैरिकेड्स (50), बैरिकेड्स (60) रिफ्लेक्टिव बैटन (250), सिम फॉर आईआरएडी (431), एलईडी बैटन (30), स्ट्रेचर और रस्सियां ( 12)। सड़क सुरक्षा के लिए कुशल और प्रभावी प्रवर्तन करने के लिए लागू किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow