एचपीयू विधिक अध्ययन संस्थान शिमला में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय श्री कश्मीर सिंह मेमोरियाल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया और आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ मोहाली की टीम दूसरे स्थान पर रही। साथ ही बेस्ट मूटर का खिताब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की अदिति कपूर के नाम रहा और बेस्ट मेमोरियल का खिताब सिंबायोसिस लॉ स्कूल पुणे को दिया गया

Oct 21, 2023 - 19:47
 0  30
एचपीयू विधिक अध्ययन संस्थान शिमला में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न 
एचपीयू विधिक अध्ययन संस्थान शिमला में राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  21-10-2023
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान शिमला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय श्री कश्मीर सिंह मेमोरियाल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया और आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ मोहाली की टीम दूसरे स्थान पर रही। साथ ही बेस्ट मूटर का खिताब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की अदिति कपूर के नाम रहा और बेस्ट मेमोरियल का खिताब सिंबायोसिस लॉ स्कूल पुणे को दिया गया। पहला स्थान हासिल करने वाली टीम को 21 हजार, उपविजेता टीम को 15 हज़ार, बेस्ट मूटर को 5 हज़ार और बेस्ट मेमोरियल को 5 हजार रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र इनाम के तौर पर दिए गए। 
19 से 21 अक्तूबर तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के विभन्न राज्यों से 36 टीमें के 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एवोलॉज कैंपस शिमला में आयोजित इस प्रितियोगित में राजीव गांधी नैशनल युनिवर्सिटी ऑफ लॉ पटियाला, सिमबॉयसिस लॉ कॉलेज पुणे , कुरुकक्षेत्र विश्विद्य़ालय, विधकि अध्ययन संस्थान पंजाब विश्विद्याल, हिमाचल प्रदेश नैशनल युनिवर्सिटी ऑफ लॉ, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्याल लखनऊ, युनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एनर्जी स्डी़ज देहरादून, जय नारायण व्यास विश्विद्यालय जोधपुर, जीएलसी मुम्बई, गुरनानक देव युनिवर्सिटी अमृतसर, सविथा लॉ कॉलेज चैन्नई, एसडीयू तिमलनाडू जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से आए प्रतियभागियों ने एनडीपीएस एक्ट-1995 पर अपनी दलीले पेश की। 
समापन सत्र में मुख्य अथिति हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति  विवेक सिंह ठाकुर ने भावि अधिवक्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के पीछे  केवल हार जीत उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि व्यक्तित्व का विकास करना हमारा ध्येय होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मधुसूदन लॉ यूनिवर्सिटी, कटक उड़ीसा के कुलपति प्रो. कमलजीत सिंह ने बताया कि ऐसी गतिविधियां छात्रों को अपने व्यावसायिक कौशल के विकास के लिए एक मंच मिलता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय नरेश ठाकुर ने छात्रों को बताया कि हार जीत ज्यादा मायने नहीं रखती है बल्कि किसी भी एसी गतिविधि में हिस्सा लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है। 
संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने कहा कि यह एक उत्साह का विषय है कि संस्थान द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम  में देश भर से 36  टीमों ने  हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने संपूर्ण संस्थान परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। नैशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. सीमा कश्यप ने बताया कि यह संस्थान का सौभाग्य है कि संस्थान के परिसर में देश भर से आए 108  कानून के छात्र एनडीपीएस एक्ट-1995 जैसे अहम विषय पर गहन विमर्श किया और यह भी कहा कि कोई भी शैक्षिक प्रतियोगिता जय-पराजय के परे होती है। राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता के फिनाले दौर का मूल्यांकन विधिक क्षेत्र से जुड़ी नामी हस्तियों ने किया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय नरेश ठाकुर, चैयरमैन हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल अजय शर्मा, मधुसूदन लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. कमलजीत सिंह एवं हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री अवतार चंद डोगरा शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow