एनवाईके की मेरा भारत-विकसित भारत 2047 की भाषण प्रतियोगिता के विजेता बने राहुल ठाकुर 

जैसा की युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे भारत में मेरा भारत- विकसित भारत @2047 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के संदर्भ में आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को नेहरू युवा केंद्र नाहन जिला सिरमौर ने उपरोक्त थीम के ऊपर एक दिवसीय जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में पूरे जिला भर से लगभग 20 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया

Jan 8, 2024 - 18:20
 0  18
एनवाईके की मेरा भारत-विकसित भारत 2047 की भाषण प्रतियोगिता के विजेता बने राहुल ठाकुर 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-01-2024
जैसा की युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे भारत में मेरा भारत- विकसित भारत @2047 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के संदर्भ में आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को नेहरू युवा केंद्र नाहन जिला सिरमौर ने उपरोक्त थीम के ऊपर एक दिवसीय जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में पूरे जिला भर से लगभग 20 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने अपने भाषण के माध्यम से विकसित भारत बनाने के सपने को 2047 तक पूर्ण करने के लिए लक्ष्य उसकी चुनौतियां एवं विकास के विभिन्न पहलुओं के ऊपर चर्चाएं की एवं अपने विचार प्रस्तुत किये। 
इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में जज के रूप में डॉक्टर सुरेश जोशी , प्रोफेसर अमर सिंह चौहान (कार्यक्रम के मुख्य अतिथि) एवं  आरपीएस ठाकुर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजन कुमार शर्मा प्रभारी जिला प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर भी मौजूद थे। अंत में निर्णायक मंडल द्वारा विजेता प्रतिभागियों के नाम प्रस्तुत किए गए जिस में तृतीय स्थान पर सरीना कुमारी व अजय शर्मा, द्वितीय स्थान पर नितिन चौहान तथा प्रथम स्थान पर राहुल ठाकुर विजेताओं की लिस्ट में शामिल रहे। 
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, नाहन के समन्वयक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान पर आए हुए प्रतिभागी- राहुल ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया है। अंत में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ तथा विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, नाहन के स्वयंसेवी-शीतल शर्मा (मंच संचालक), विवेक ठाकुर, रीता कुमारी, पृथ्वी, बलवीर शर्मा, पुनीत शर्मा, मधु शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow