केवल राम चौहान जिला कल्याण अधिकारी शिमला के पद से सेवानिवृत,बचत भवन में विदाई समारोह का आयोजन
केवल राम चौहान जिला कल्याण अधिकारी शिमला के पद से शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए है। बचत भवन में सेवानिवृति कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने शिरकत की और केवल राम चौहान को सम्मानित किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-02-2025
केवल राम चौहान जिला कल्याण अधिकारी शिमला के पद से शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए है। बचत भवन में सेवानिवृति कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने शिरकत की और केवल राम चौहान को सम्मानित किया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने कहा कि केवल राम चौहान ने बतौर जिला कल्याण अधिकारी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। वह हमेशा विभाग के कार्यों के लिए पूरे स्टाफ के साथ बेहतरीन तालमाल बिठा कर काम करते थे। उनके पास विभाग से जुड़े सभी मसलों की जानकारी रहती थी, जिससे कार्यालय के कार्य सरलता से संपन्न होते थे।
उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी के लिए सेवानिवृत दुख की घड़ी होती है। लेकिन सरकारी क्षेत्र में परिवार की तरह कार्य करते हुए स्वस्थ अपने सेवाकाल को पूरा करना भी प्रेरणादायक है। उन्होंने आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान सेवानिवृत हो रहे जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान ने कहा कि उन्होंने 1987 में सरकारी नौकरी में कदम रखा था।
प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सेवाएं देने का अवसर मिला है। उनकी प्राथमिकता हमेशा योग्य व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचाने की थी। इसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से हमेशा सार्थक प्रयास किये और इसमें उन्हें हमेशा सफलता मिलती रही है। उन्होंने कहा कि विभाग उनके परिवार की तरह रहा है और इसी की बदौलत वह जीवन में सक्षम बन पाए हैं।
What's Your Reaction?






