प्रदेश के शहरी स्कूलों में लंबे समय से डटे 625 सरप्लस शिक्षकों की अब दूरदराज के स्कूलों में होगी तैनाती
हिमाचल प्रदेश के शहरी स्कूलों में लंबे समय से डटे 625 सरप्लस शिक्षकों को अब दूरदराज के स्कूलों में भेजा जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 125 जेबीटी, 450 टीजीटी और 50 सीएंडवी का युक्तिकरण करना शुरू कर दिया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-02-2025
हिमाचल प्रदेश के शहरी स्कूलों में लंबे समय से डटे 625 सरप्लस शिक्षकों को अब दूरदराज के स्कूलों में भेजा जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 125 जेबीटी, 450 टीजीटी और 50 सीएंडवी का युक्तिकरण करना शुरू कर दिया है। नए सत्र से पहले इन शिक्षकों का आवश्यकता वाले स्कूलों में तबादला किया जाएगा।
निदेशालय ने शिक्षा मंत्री की मंजूरी के लिए फाइल सचिवालय भेज दी है। युक्तिकरण के तहत निदेशालय ने राजधानी शिमला सहित जिला मुख्यालय के शहरी सरकारी स्कूलों में लंबे समय से डटे सरप्लस शिक्षकों की सूची तैयार की है। एक माह में शहर के स्कूलों में डटे इन शिक्षकों को दूरदराज स्थित स्कूलों में भेजा जाएगा।
वहीं, ऐसे स्कूलों को भी अलग से भी चिह्नित किया गया है, जहां बच्चों की संख्या से अधिक शिक्षक हैं। इन शिक्षकों के भी अन्य स्कूलों में तबादले किए जाएंगे। दूसरी ओर, विद्यार्थियों की कम संख्या के चलते बंद होने वाले स्कूलों के शिक्षकों के भी तबादले की भी तैयारी चल रही है। जिन विषयों को स्कूलों में बंद किया है, उनके शिक्षकों का भी युक्तिकरण किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से पहले युक्तिकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। नए सत्र से किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। अप्रैल में एक हजार नए शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र जारी हो जाएंगे।
What's Your Reaction?






