खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने के अग्निहोत्री ने विभाग को दिए निर्देश  

Aug 6, 2023 - 12:01
 0  15
खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने के अग्निहोत्री ने विभाग को दिए निर्देश  

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     06-08-2023

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने खनन माफिया पर एक बार फिर से जिला प्रशासन, पुलिस व खनन विभाग को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में खनन माफिया के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। किसी भी प्रकार की लूट की इजाजत नहीं दी जा सकती। 

उन्होंने कहा कि माफिया को चेतावनी है कि वह ऊना को छोड़ दे, जो भी गलत करेगा उसे भरपाई करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस, खनन विभाग सभी सख्ती के साथ माफिया पर कार्रवाई करें। अगर माफिया नहीं हटता है, अवैध काम करता है तो इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों पर होगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि माफिया किसी दल का नहीं होता, किसी राजनेता का नहीं होता, माफिया समाज का दुश्मन होता है। इसलिए समाज के दुश्मन के साथ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस को खास तौर पर निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले टिप्पर व ट्रैक्टर ट्रालियों को चैक करें। 

अगर एम फार्म प्रॉपर नहीं है, तो उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जितना गाड़ी में वजन आ सकता है उतना एम फॉर्म चाहिए और एम फार्म दोबारा से प्रयोग में नहीं लाया जाना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एम फार्म पर सख्ती बढ़ाई जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए की 1500 से ऊपर रेत की ट्राली न मिले। सरकार ने पूरी स्वतंत्रता प्रशासन व पुलिस को दी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow