घुमंतू गुर्जरों के अतिक्रमण से परेशान पड़दूनी पंचायत के लोगो ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी 

घुमंतू गुर्जरों से परेशान पड़दूनी पंचायत के ग्रामीणों ने 12 दिसंबर से धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। मामले को लेकर आज आप नेता एवं समाजसेवी नाथूराम चौहान की अगुवाई में ग्रामीण नाहन में मीडिया से रूबरू हुए।

Dec 10, 2023 - 19:42
 0  24
घुमंतू गुर्जरों के अतिक्रमण से परेशान पड़दूनी पंचायत के लोगो ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी 

आप नेता एवं समाजसेवी नाथूराम चौहान ग्रामीणों के साथ मीडिया से हुए रूबरू

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     10-12-2023

घुमंतू गुर्जरों से परेशान पड़दूनी पंचायत के ग्रामीणों ने 12 दिसंबर से धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। मामले को लेकर आज आप नेता एवं समाजसेवी नाथूराम चौहान की अगुवाई में ग्रामीण नाहन में मीडिया से रूबरू हुए।

आप नेता एवं समाज से भी नाथूराम चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पड़दूनी और साथ लगती पंचायत के ग्रामीण घुमंतू गुर्जरों के कारण पिछले काफी समय से परेशान चल रहे हैं उन्होंने कहा कि वन विभाग ने एक घुमंतू गुर्जर परिवार को यहां से 5 किलोमीटर दूर का परमिट दिया था परंतु वर्तमान समय में यहां करीब 20-25 परिवार अवैध रूप से रह रहे हैं। 

जिसके कारण वहां के स्थाई निवासियों को शरणार्थियों की तरह वहां पर रहना पड़ रहा है। इस बारे में ग्रामीणों ने डीसी एसडीएम और वन विभाग को कई बार शिकायत सौंपी है परंतु कोई समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि मजबूरन ग्रामीणों ने अब 12 दिसंबर से गिरी नगर में रेंज ऑफिस के समीप अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि घुमंतू गुर्जरों को 6 महीने का परमिट मिलता था जिसमें सर्दियों में 6 महीने के लिए यह गुर्जर मैदानी इलाके में आते थे जबकि गर्मियों के समय में यह गुर्जर पहाड़ों में चले जाते थे परंतु पिछले कई सालों से यह घुमंतू गुर्जर स्थाई रूप से यहां रह रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि यहां एक गुर्जर परिवार को यह परमिट दिया गया था परंतु वर्तमान समय में यहां 20 से अधिक परिवार स्थाई रूप से रह रहे हैं इनके पशुओं के कारण यहां के ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि और पेयजल स्त्रोत खराब हो चुके हैं। 

समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत करवाया परंतु समाधान तो दूर उनके द्वारा शिकायत का जवाब तक नहीं मिला ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन 12 दिसंबर से ग्रामीण धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow