छात्रों के लिए कारगर सिद्ध होगी राजकुमार चौहान की पुस्कतें , सीएम ने किया विमोचन

शिक्षकों के शिक्षण गतिविधियों के साथ-साथ युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के लेखन पर ध्यान देना चाहिए। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान द्वारा लिखित चार किताबें के लोकार्पण के अवसर पर कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ शिक्षक लेखन गतिविधियों में बेहतर कार्य कर रहे

Aug 31, 2023 - 20:18
 0  48
छात्रों के लिए कारगर सिद्ध होगी राजकुमार चौहान की पुस्कतें , सीएम ने किया विमोचन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  31-08-2023

शिक्षकों के शिक्षण गतिविधियों के साथ-साथ युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के लेखन पर ध्यान देना चाहिए। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान द्वारा लिखित चार किताबें के लोकार्पण के अवसर पर कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ शिक्षक लेखन गतिविधियों में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के अन्य शिक्षकों से भी आवाहन किया कि वह छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित पुस्तकों के लेखन की ओर ध्यान केंद्रित करें , ताकि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अच्छा मेंटेरियल उपलब्ध हो सके। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में तैनात कई शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ-साथ बेहतर लेखन कार्य भी करते हैं ऐसे शिक्षकों को अपनी प्रतिभा को आगे लाकर छात्रों के लिए लेखन कार्य करना चाहिए। गौर हो कि शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) नाहन के प्रधानाचार्य  राजकुमार चौहान द्वारा लिखित चार पुस्तकों का मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोकार्पण किया। 

इस दौरान नाहन के विधायक अजय सोलंकी और जिला परियोजना अधिकारी व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुुक्खू ने मुख्यमंत्री कार्यालय में देर रात को राजकुमार चौहान द्वारा लिखी हिमाचल एक झलक , वेटेड पॉवर्टी इनडेक्स , कंसाइज इंडियन इकनॉमी और राइट टू इम्पलाइमेंट एंड इटस इम्पेक्ट ऑन इंडियन इकनॉमी का विमोचन किया। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राजकुमार चौहान की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पुस्तकें जिस उद्देश्य के लिए लिखी गई हैं, वह अवश्य पूरा करेंगी। राजकुमार चौहान ने बताया कि अलग-अलग विषय की यह पुस्तकें युवाओं को जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाभप्रद है, वहीं बेरोजगारी को कैसे कम करें इस पर भी विस्तृत प्रकाश डाला है, जो सरकार के लिए बेहद उपयोगी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow