जंगली मुर्गा प्रकरण में सीएम गलती को सुधारने के बजाय लगवा रहे नारे , साथ में दर्ज करवा रहे केस : कंवर

भाजपा सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह कंवर ने कहा कुपवी में एफआईआर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्त चेतन का नाम लेना और नारेबाजी सब राजनीति से प्रेरित है। जंगली मुर्गा तो लाइव फीड में स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा बोला गया था फिर भी कांग्रेस के नेता अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक रुख देने की कोशिश कर रहे है

Dec 19, 2024 - 22:10
 0  14
जंगली मुर्गा प्रकरण में सीएम गलती को सुधारने के बजाय लगवा रहे नारे , साथ में दर्ज करवा रहे केस : कंवर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  19-12-2024
भाजपा सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह कंवर ने कहा कुपवी में एफआईआर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्त चेतन का नाम लेना और नारेबाजी सब राजनीति से प्रेरित है। जंगली मुर्गा तो लाइव फीड में स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा बोला गया था फिर भी कांग्रेस के नेता अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक रुख देने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की अपनी कार्यप्रणाली के कारण जो फजीहत पूरे प्रदेश में हो रही है उससे बचने का जो काम कर रही है, जो बचने के प्रयास कर रही हैं और जो जो हथकंडे अपनाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से निंदनीय है। 
आप देखेंगे जो आज एफआईआर हो रही है, मुर्गा प्रकरण पर और अन्य मामलों पर चाहे मीडिया हाउस पर हो रही हो चाहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर और नेताओं के ऊपर हो रही है, वह सरकार की विरोधाभासी मानसिकता को दिखाता है। किस तरह से राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रेरित होकर यह सरकार काम कर रही है अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है उससे प्रदेश की जनता पूरी तरह से वाकिफ है। प्यार सिंह के कहा कि वो सरकार से कहना चाहेंगे कि जब वह वीडियो बन रहा था तो क्या माननीय मुख्यमंत्री जी क्या कह रहे हैं, वह सभी को पता है। 
तो बजाय इसके कि जो त्रुटि सीएम से हुई है उसको सुधारें वह उल्टा उजागरकताओं के ऊपर इस तरह की कार्यवाही करेंगे यह कहां तक उचित है। मैं फिर से सरकार से कहना चाहूंगा कि विकास पर ध्यान दें और जनता के जो मुद्दे हैं जो उन्होंने जनता से वायदे किए हैं उन्हें पूरा करने में अगर कुछ कर सकते हो तो वह करें, बजाय इसके कि आप विपक्ष पर और मीडिया पर जो एफआईआर करने का प्रयास कर रहे हैं। हम साफ कहना चाहते है कि सरकार की इन हरकतों  से कोई भी घबराने वाला नहीं है, विशेषकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जो कि पूरी तरह से जनता के साथ हैं और जनता के साथ खड़े हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow