जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न,भाषा एवं संस्कृति विभाग ने किया आयोजन

जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 16 सांस्कृतिक दलों ने हिस्सा लिया

Feb 16, 2024 - 16:01
 0  9
जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न,भाषा एवं संस्कृति विभाग ने किया आयोजन

जिला की 16 टीमों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा

छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है प्रतियोगिता का मकसद

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     16-02-2024

जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 16 सांस्कृतिक दलों ने हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए DLO सिरमौर कांता नेगी ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 16 दलों ने हिस्सा लिया जिसमें पंजीकृत,अपंजीकृत दल और शिक्षण संस्थानों के लोक नृत्य शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता विजेता सांस्कृतिक दल राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा। 

इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले मिले और उत्सव में भी इस दल को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करवाने का कमकसद लोक कलाकारों को रोजगार के साथ-साथ मंच प्रदान करना है। इसके अलावा इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का भी प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow