ट्रक आपरेटरों को राहत : अब अल्ट्राटेक कंपनी करेगी टोल टैक्स की अदायगी

प्रदेश में फोरलेन के निर्माण से सीमेंट कंपनियों ने कुद नए फैसले लिए है। अल्ट्राटेक कंपनी ने ट्रक आपरेटरों को राहत देते हुए 100 फीसदी टोल टैक्स की अदायगी कंपनी द्वारा करने का फैसला लिया है। वहीं, दाड़लाघाट में अंबुजा कंपनी ने ट्रक आपरेटरों को फोरलेन के किलोमीटर के अनुसार किराया देने का फैसला लिया

Aug 23, 2023 - 16:50
 0  16
ट्रक आपरेटरों को राहत : अब अल्ट्राटेक कंपनी करेगी टोल टैक्स की अदायगी
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  23-08-2023

प्रदेश में फोरलेन के निर्माण से सीमेंट कंपनियों ने कुद नए फैसले लिए है। अल्ट्राटेक कंपनी ने ट्रक आपरेटरों को राहत देते हुए 100 फीसदी टोल टैक्स की अदायगी कंपनी द्वारा करने का फैसला लिया है। वहीं, दाड़लाघाट में अंबुजा कंपनी ने ट्रक आपरेटरों को फोरलेन के किलोमीटर के अनुसार किराया देने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी अपने ट्रक ऑपरेटरों को 100 फीसदी टोल टैक्स की अदायगी करेगी। 
इससे अल्ट्राटेक में सीमेंट, क्लिंकर ढुलाई कार्य में जुटे करीब 3500 ट्रक ऑपरेटरों को लाभ मिलेगा। 19 अगस्त से ट्रक अल्ट्राटेक कंपनी और अल्ट्राटेक समन्वय समिति के बीच हुए समझौते को लागू कर दिया जाएगा। उधर, अंबुजा सीमेंट उद्योग से रोपड़ तक दूरी कम होने के कारण ट्रांसपोर्टर्स को अब 21 किलोमीटर का कम भाड़ा तय हुआ। 
ट्रांसपोर्टर्स के साथ कंपनी का फैसला हुआ कि दाड़लाघाट के ऑपरेटरों को फोरलेन के किलोमीटर के अनुसार किराया मिलेगा। फोरलेन चलने से यह दूरी 21 किलोमीटर कम हुई है। ट्रांसपोर्टरों को किराया 21 किलोमीटर कम मिलेगा, अब रोपड़ प्लांट की दूरी 100 किलोमीटर रह गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow