डेढ़ मंजिला मकान जलकर राख,सर्द मौसम में खुले आसमान तले रहने को परिवार मजबूर
प्रदेश के जिला कुल्लू के सबसे दुर्गम गांव शाक्टी में डेढ़ मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। सर्द मौसम में घर राख की भेंट चढऩे से प्रभावित परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 19-11-2024
प्रदेश के जिला कुल्लू के सबसे दुर्गम गांव शाक्टी में डेढ़ मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। सर्द मौसम में घर राख की भेंट चढऩे से प्रभावित परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गया है।
घर के साथ-साथ सर्दी के लिए इक्ट्ठा किया गया राशन, नकदी समेत अन्य आभूषण भी जलकर राख हो गए हैं। आग की इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलने की अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू की सैंज घाटी के तहत पडऩे वाली गाड़ापारली पंचायत के दुर्गम गांव शाक्टी में मंगलवार करे यह आग की घटना पेश आई है। यहां तीर्थ राम का डेढ मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया हैं।
What's Your Reaction?