पहाड़ों में बर्फबारी न होने पर भी कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थल सैलानियों की भीड़ से गुलजार
सूखे जैसे हालात के बीच पहाड़ों में बर्फबारी नहीं होने पर भी कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थल सैलानियों की भीड़ से गुलजार हो गए हैं। तीन दिन के वीकेंड में कुल्लू घाटी में करीब 35 हजार सैलानी पहुंचे
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 19-11-2024
सूखे जैसे हालात के बीच पहाड़ों में बर्फबारी नहीं होने पर भी कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थल सैलानियों की भीड़ से गुलजार हो गए हैं। तीन दिन के वीकेंड में कुल्लू घाटी में करीब 35 हजार सैलानी पहुंचे हैं। मनाली में करीब 3,000 वाहन आए तो मणिकर्ण में 900 और बंजार घाटी में 700 पर्यटक वाहन आए हैं।
जलोड़ी दर्रा से लेकर सिस्सू और कोकसर तक बड़ी संख्या में पर्यटक यहां की वादियों को निहारने पहुंचे हैं, लेकिन पर्यटकों के साथ पर्यटन कारोबारियों को रोहतांग दर्रा अटल टनल रोहतांग, सिस्सू, कोकसर, जलोड़ी दर्रा व सोझा स्नो प्वाइंटों में सर्दी की पहली बर्फबारी का इंतजार है।
इसके बाद पर्यटन कारोबार और भी बूम करेगा। नवंबर के बाद कुल्लू दशहरा और दिवाली के बाद से अधिक संख्या में सैलानी जिला के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। होटलों की ऑक्यूपेंसी भी 50 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। मनाली में पर्यटन विभाग के ग्रीन टैक्स बैरियर के 15 से 18 नवंबर तक रोजाना 3,000 पर्यटक वाहनों की एंट्री हुई है।
15 नवंबर को सबसे अधिक 1405, 16 नवंबर को 900 और 18 नवंबर को 700 वाहन शामिल हैं। इसके अलावा कसोल में लगे साडा बैरियर में तीन तीनों में 900 वाहनों के पहुंचे की सूचना है। बंजार की तीर्थन, जिभी, सोझा व जलोड़ी दर्रा में भी तीन दिनों तक 700 के करीब गाड़ियां आई हैं। मनाली का माल रोड भी सैलानियों की संख्या से भरने लगा है।
What's Your Reaction?