तिरूपति ग्रुप ने सिरमौरी ताल में स्कूली बच्चों को स्वेटर, जुते और जुराब किए भेंट   

तिरुपति ग्रुप के निदेशक ने आज राजकीय उच्च विद्यालय में जाकर सभी स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर पोशाक स्वरूप स्वेटर, जुराब व जुते भेंट किये

Jan 9, 2024 - 20:54
 0  6
तिरूपति ग्रुप ने सिरमौरी ताल में स्कूली बच्चों को स्वेटर, जुते और जुराब किए भेंट   

निदेशक अरुण गोयल ने बुनियादी सुविधाओं को बताया नये भारत की मुख्य जरुरत

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    09-01-2024

तिरुपति ग्रुप पांवटा साहिब ओधोगिक क्षेत्र में बहुत बढ़ा नाम है। तिरुपति ग्रुप के निदेशक ने आज राजकीय उच्च विद्यालय में जाकर सभी स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर पोशाक स्वरूप स्वेटर, जुराब व जुते भेंट किये। 

सर्वप्रथम मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार भारद्वाज और अन्य शिक्षकों ने विद्यालय पहुंचने पर सभी अतिथियों और अन्य अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
उसके बाद विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र सिंह ठुंडू ने अतिथियों तथा स्कूल प्रबंधन समिति, शिक्षकों एवं विधार्थियों की उपस्थिति में अतिथियों का स्वागत और सत्कार किया। 

सनंद रहे की पिछले वर्ष सिरमौरी ताल क्षेत्र बुरी तरह से प्राकृतिक आपदा की चपेट में आया था और वहां पर जान और माल की काफी क्षति हुई थी। जिसका कि विद्यार्थियों पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिला। 

ज्ञात रहे की स्कूल पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम परिधि पर स्थित होने और शहर से दूर होने के कारण यहां सी०एस०आर० और एन०जी०ओ० की पहुंच शहरी क्षेत्र के बराबर नहीं पहुंच पाती। इसलिए ऐसे स्कूल के पास अक्सर बुनियादी आवश्यकताओं की कमी रहती है।
 
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर परंपरा का निर्वहन क्या किया। तदोपरांत 9वीं कक्षा की छात्रा वंदना ने स्कुली छात्रों की तरफ से अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया और कहा आपके महान कार्य से हमारे स्कूल को पौशाक मिली (स्वेटर, जुते व जुराब) मिला इसके लिए तिरुपति ग्रुप का धन्यवाद किया।  

इसके पश्चात 9वीं कक्षा के छात्र कृष कुमार ने अपने अंग्रेजी भाषा के वक्तव्य से अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद किया और कहा आपका यह प्रयास न केवल छात्रों को अपनेपन का एहसास दिलाता है बल्कि अभिभावकों और स्थानीय लोगों को भी प्रोत्साहित करता है।

तदोपरांत तिरुपति ग्रुप के निदेशक अरुण गोयल ने अपने संबोधन और शुभ आशीष में विद्यार्थियों को जीवन के सतत मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिये। उन्होंने सम्मान और गतिविधियों के लिए सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ की सरहाना की। उन्होंने कहा कि कम और सीमित संसाधनों में स्कूल के विद्यार्थी बहुत सक्षम और प्रतिभावान है इसके लिए सम्पूर्ण स्टाफ बधाई के पात्र है।  

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में तिरुपति ग्रुप से निदेशक अरुण गोयल, एच आर हैड मंजित कुमार व रजनीश, इएसजी नेहा चौधरी, प्रथा, विजय, विक्रम एवं विधालय के मुख्याध्यापक सुरेश कुमार भारद्वाज, टीजीटी नरेन्द्र सिंह ठुंडू, टीजीटी रीना ठाकुर, टीजीटी शालिनी, शास्त्री सुनील कुमार, पीइटी खुशी राम, कला अध्यापिका बीशा देवी, त्रिशला देवी एवं अन्य स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतराम, रमेश कुमार और गांव के कई व्यक्ति तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow