द रोज़ आर्किड स्कूल पांवटा साहिब में करियर काउंसलिंग , छात्रों संग अभिभावकों को दी जानकारी 

करियर विकल्प इतने अधिक कभी नहीं थे जितने आज हैं और उतनी ही उलझनें भी हैं। प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है और उनकी अपनी अद्वितीय क्षमताएं हैं। इसलिए उनकी क्षमताओं को वास्तविक जीवन के करियर अवसरों के अनुरूप ढालना समय की मांग है

Oct 14, 2023 - 19:06
Oct 14, 2023 - 20:11
 0  21
द रोज़ आर्किड स्कूल पांवटा साहिब में करियर काउंसलिंग , छात्रों संग अभिभावकों को दी जानकारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  14-10-2023

करियर विकल्प इतने अधिक कभी नहीं थे जितने आज हैं और उतनी ही उलझनें भी हैं। प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है और उनकी अपनी अद्वितीय क्षमताएं हैं। इसलिए उनकी क्षमताओं को वास्तविक जीवन के करियर अवसरों के अनुरूप ढालना समय की मांग है। इसी दिशा में छात्रों के लिए विशेषज्ञ हस्तक्षेप के महत्व को ध्यान में रखते हुए द रोज़ आर्किड स्कूल नेतृत्व ने स्कूल में करियर अवेयरनेस वर्कशॉप शुरू करने की पहल की है। 
प्रसिद्ध पेरेंटिंग कोच और करियर कोच , डीईईपी के निदेशक और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ करियर काउंसलिंग के निदेशक मनीष शर्मा ने द रोज़ आर्किड स्कूल में 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों और अभिभावकों के साथ पहला सत्र लिया। जिसमें उनको करियर के बारे में बताया गया। 
इस अवसर पर द रोज़ आर्किड स्कूल के निदेशक ललित शर्मा , शैक्षणिक निदेशक अंजू अरोड़ा और प्रधानाचार्य ममता सैनी ने बताया की हम अपने शिक्षार्थियों को उनके करियर पथ में सहायता करने के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं अपने स्कूल में लाने के लिए उत्साहित हैं और स्कूल के इस फैसले का समर्थन करने के लिए सभी माता-पिता का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow