पैरा एथलीट में सिरमौर के धावक वीरेंद्र सिंह ने ऑल इंडिया में चौथा रैंक किया हासिल

देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित पहली पहला खेलो इंडिया गेम्स में हिमाचल के सिरमौर जिला से तालुक रखने वाले पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने शानदार प्रदर्शन ....

Dec 17, 2023 - 14:03
 0  15
पैरा एथलीट में सिरमौर के धावक वीरेंद्र सिंह ने ऑल इंडिया में चौथा रैंक किया हासिल

अब गोवा में आयोजित होंगी 22 वीं पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     17-12-2023

देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित पहली पहला खेलो इंडिया गेम्स में हिमाचल के सिरमौर जिला से तालुक रखने वाले पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। वीरेंद्र सिंह अब गोवा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रही 22वीं पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

राजधानी दिल्ली में  पहली बार आयोजित पैरा खेलो इंडिया गेम्स में 10 से 14 दिसंबर तक एथलेटिक इवेंट आयोजित हुए थे जिसमें हिमाचल प्रदेश स्कूल 21 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया टॉप 8 रैंकिंग के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था।

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन पहुँचे धावक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 5000 मीटर और 1500 मीटर की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेकर ऑल इंडिया रैंक पर चौथा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश को कुल 11 मेडल हासिल हुए है।

धावक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य गोवा में आयोजित होने जा रही 22वीं राष्ट्रीय स्तरीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश को पदक दिलवाना है। जिसके लिए वह अभी से तैयारी में जुट जाएंगे।

आयुर्वेद विभाग में बतौर फार्मासिस्ट कार्यरत वीरेंद्र सिंह ने विभाग के उच्च अधिकारियों का भी आभार जताया है उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभाग  को उनको भरपूर सहयोग मिलता है। वहीं उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रय अपने कोच और माता-पिता को दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow