सरकार से नाराज बिजली बोर्ड के पेंशनर्स, लंबे समय से एरियर का नही हुआ भुगतान

बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड व प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं जिला मुख्यालय नाहन में आज बिजली बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित

Apr 13, 2024 - 17:03
 0  12
सरकार से नाराज बिजली बोर्ड के पेंशनर्स, लंबे समय से एरियर का नही हुआ भुगतान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-04-2024

बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड व प्रदेश सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं जिला मुख्यालय नाहन में आज बिजली बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई जिसमें पेंशनरों की समस्याओं पर मंथन किया गया।

मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि बीजली बोर्ड के पेंशनरों को पीछे लंबे समय से एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि अन्य विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को यह लाभ मिल चुका है। 

उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के पेंशनरों की समस्याओं को लेकर ना तो सरकार और ना ही बिजली बोर्ड के अधिकारी गंभीर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के आदेशों के बावजूद बिजली बोर्ड  एरियार का भुगतान नहीं कर रहा है जो बेहद गंभीर विषय है।

पेंशनरों का यह भी कहना है कि उनके मेडिकल बिलों का कभी भी समय पर भुगतान नहीं होता है अंदाजन ऐसे पेंशनरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें समय पर इलाज के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow