मकर संक्रांति पर सिरमौर के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब , गिरिपार मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

 वैसे तो समूचे देश में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है , लेकिन जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में मकर संक्रांति को माघी त्यौहार के साजे के नाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति को माघी त्यौहार के साजे पर जिला सिरमौर के गिरिपार के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को नजर आई।

Jan 14, 2024 - 19:04
Jan 14, 2024 - 19:10
 0  14
मकर संक्रांति पर सिरमौर के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब , गिरिपार मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  14-01-2024
 वैसे तो समूचे देश में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है , लेकिन जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में मकर संक्रांति को माघी त्यौहार के साजे के नाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति को माघी त्यौहार के साजे पर जिला सिरमौर के गिरिपार के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को नजर आई। 
मकर संक्रांति के दिन नौहराधार के गेलियों , देवना थनगा के शिरगुल महाराज मंदिर , विजट मंदिर , हरिपुरधार के माँ भंगायणी मंदिर , शिलाई के नाया स्थित शिरगुल मंदिर और नाया के देवीधार में मां काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। बताते हैं कि माघी त्यौहार को गांव से शहरी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण भी घर आते हैं और माघी के साजे के दिन प्रत्येक व्यक्ति स्थानीय मंदिरों में माथा टेकने जाते हैं।  
गिरिपार के मंदिरों में मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। बताते हैं कि स्थानीय मंदिरों में देवी देवताओं में ग्रामीणों की अटूट आस्था है , जिसके चलते लोग स्थानीय देवता के मंदिर में सुख समृद्धि की कामना करते हैं। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही और लोग पूजा अर्चना करते हुए नजर आए। यही नहीं कुछ स्थानों पर तो वाहनों की इतनी अधिक तादाद बढ़ गई कि सड़क में पार्किंग तक की जगह नहीं मिली। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow