दर्दनाक : ऊना नेशनल हाई-वे पर भीषण सडक़ हादसे में हमीरपुर के दो युवकों की मौत 

प्रदेश के जिला ऊना के अंब नेशनल हाई-वे पर कटौहडक़लां में रविवार दोपहर बाद हुए भीषण सडक़ हादसे में हमीरपुर के दो युवकों की मौत

Jul 14, 2025 - 13:18
 0  4
दर्दनाक : ऊना नेशनल हाई-वे पर भीषण सडक़ हादसे में हमीरपुर के दो युवकों की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     14-07-2025

प्रदेश के जिला ऊना के अंब नेशनल हाई-वे पर कटौहडक़लां में रविवार दोपहर बाद हुए भीषण सडक़ हादसे में हमीरपुर के दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (22) पुत्र जागीर सिंह, निवासी केहरवीं (हमीरपुर) तथा अक्षय (22) पुत्र अशोक कुमार निवासी घरान बाड़ी (हमीरपुर) के रूप में हुई है। 

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजेश व अक्षय स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान कटौहडक़लां में उनकी भिड़ंत एक स्कॉर्पियों गाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गंभीर अक्षय व राजेश बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत बाद सिविल अस्पताल अंब लाया गया। 

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया, लेकिन दोनों ने कुछ घंटे बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी अंब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow