देश और प्रदेश की आर्थिकी में अहम रोल अदा कर रही सहकारी सभाएं : भारत भूषण मोहिल 

सहकारी सभाएं देश और प्रदेश की आर्थिकी में अहम रोल अदा कर रही है। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में अखिल भारतीय 70वें सहकारी सप्ताह के मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने कही। भारत भूषण मोहिल ने कहा कि देश में सहकारिता आंदोलन कर्नाटक से शुरू हुआ उसके बाद यह पूरे देश में फैल गया

Nov 17, 2023 - 18:06
 0  47
देश और प्रदेश की आर्थिकी में अहम रोल अदा कर रही सहकारी सभाएं : भारत भूषण मोहिल 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  17-11-2023
सहकारी सभाएं देश और प्रदेश की आर्थिकी में अहम रोल अदा कर रही है। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में अखिल भारतीय 70वें सहकारी सप्ताह के मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने कही। भारत भूषण मोहिल ने कहा कि देश में सहकारिता आंदोलन कर्नाटक से शुरू हुआ उसके बाद यह पूरे देश में फैल गया। उन्होंने कहा कि भारत में राबर्ट ओवेन को सहकारी आंदोलन का संस्थापक माना जाता है। वर्ष 1844 में उतरी इंग्लैंड के रोशडेल शहर में सूती वस्त्रों की मिल में कार्यरत 28 कारीगरों के एक आधुनिक सहकारिता का पहला व्यवसाय स्थापित किया था जो धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैल गया। 
मोहिल ने बताया कि वर्ष 1903 में समिति ने पहली रिपोर्ट प्रस्तुत की और वर्ष 1904 में देश में पहला सहकारी ऋण समिति अधिनियम पारित किया गया। भारत भूषण मोहिल ने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश की बात करते हैं तो हिमाचल प्रदेश में सहकारी आंदोलन की अलख 1904 में जगी थी।  जब 1904 में सहकारी समिति अधिनियम के लागू होने से 12 साल पहले 1892 में ऊना जिला के पंजवार गांव में पहली सहकारी समिति की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में प्रदेश को विरासत में 663 सहकारी समितियां मिली , लेकिन समितियां की संख्या 1975 में 3677  जबकि वर्ष 2007-8 में 4426 हो गई। 
उन्होंने बताया कि देश की आर्थिक में सहकारिता अहम भूमिका अदा कर रही है। भारतीय सहकारी संघ नेफेड सहकारी सभाओं की शीर्ष संस्था है जो इफको और कृफको जैसी सहकारी सभाओं ने उत्पादन में किसानों की सेवा में उत्कृष्टता के नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि सदस्यों के बीच धन और बचत जुटाना , सदस्यों को उचित दरों पर उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध कराना तथा सदस्यों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सेवाएं प्रदान करना जैसे आवास , परिवहन , बीमा आदि के क्षेत्र में लोगों को आत्मनिर्भर बनाना सहकारिता का मुख्य उद्देश्य है। समारोह में जिला सिरमौर की विभिन्न सहकारी सभाओं के कर्मचारियों व प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
इस मौके पर जिला सिरमोर सहकारी सभाएं नाहन से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दि बर्मा ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित बर्मा पापड़ी के स्कूल के बच्चों ने सहकारी गान से की। तत्पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए विभागाध्यक्ष व कर्मचारी ने भी शिरकत की। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं नाहन भास्कर कालिया ने इस अवसर पर सहकारी बंधुओं को संबोधित किया तथा सहकार से समृद्धि कार्यक्रम पर जोर दिया। 
जिला अंकेक्षण अधिकारी राखी कुमारी व जिला निरीक्षक सहकारी सभाएं दिनेश कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिला में सहकारिता के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं के द्वारा अपने उत्पादित कृषि उत्पादों की प्रर्शनी भी लगाई गई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow