नाहन के अमरपुर मोहल्ला में ड़ेंगू के 95 मामले आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट 

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है । नाहन का अमरपुर मोहल्ला डेंगू के लिए हॉटस्पॉट साबित हो रहा

Jul 16, 2024 - 16:47
 0  23
नाहन के अमरपुर मोहल्ला में ड़ेंगू के 95 मामले आने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट 

अमरपुर मोहल्ला के प्रत्येक घर-घर में जाकर लोगों को किया जागरूक

ड़ेंगू से बचाव के लिए CMO बोलें लोगों का जागरूक होना जरूरी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    16-07-2024

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है । नाहन का अमरपुर मोहल्ला डेंगू के लिए हॉटस्पॉट साबित हो रहा है। अब तक 95 मामले डेंगू के अमरपुर मोहल्ला से सामने आ चुके हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी है। 

जिला के सीएमओ डॉ अजय पाठक के नेतृत्व में आज स्वास्थ्य विभाग समेत नगर परिषद, मेडिकल कॉलेज एवं आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता मौके पर पहुंची और लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जानकारी देते हुए घर-घर जाकर विजिट किया गया। 

मीडिया से रूबरू हुए जिला के CMO  डॉ अजय पाठक ने बताया कि जिला में अब तक 140 से अधिक मामले डेंगू के सामने आ चुके हैं जिनमें से 95 मामले अकेले नाहन के अमरपुर मोहल्ला से देखने को मिले हैं । लगातार अमरपुर मोहल्ला डेंगू के लिए हॉटस्पॉट साबित हो रहा है। 

एक स्थान से इतनी अधिक मात्रा में डेंगू के मामले आना चिंता का विषय है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों के घर-घर पहुंचकर जहां जांच कर रहा है तो वहीं लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति भी जागरूक करने का काम कर रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow