पड्डल मैदान में आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सचिव 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए सचिव सामान्य प्रशासन आशीष सिंहमार आज मंडी पहुंचे। उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत रूप से जायजा लिया और समयबद्ध रूप से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

Dec 6, 2025 - 20:02
 0  3
पड्डल मैदान में आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सचिव 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  06-12-2025
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए सचिव सामान्य प्रशासन आशीष सिंहमार आज मंडी पहुंचे। उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत रूप से जायजा लिया और समयबद्ध रूप से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में आने वाले लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसके लिए प्रत्येक व्यवस्था को अत्यंत व्यवस्थित ढंग से लागू किया जाए। 
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि पड्डल मैदान को 18 ब्लॉकों में विभाजित किया जा रहा है और प्रत्येक ब्लॉक में एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाएगी, ताकि लाभार्थियों को सुविधा और समन्वय सुचारू रूप से हो सके। लाभार्थियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है तथा उनके साथ नियुक्त समन्वय अधिकारियों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है। लाभार्थियों के आवागमन, ठहरने और खानपान की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। उपायुक्त ने कहा कि सम्मेलन में भाग लेने वाले लाभार्थियों को पैकेट बंद भोजन और बोतलबंद पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। साफ–सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम मंडी को सौंपी गई है, जिसके लिए पर्याप्त सफाईकर्मी प्रत्येक ब्लॉक में तैनात रहेंगे। इसके साथ ही पड्डल मैदान में अस्थायी शौचालय और चिकित्सा सहायता केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। आपात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मैदान में तीन और भ्यूली, पुलघराट तथा खलियार में तीन अतिरिक्त चिकित्सा केन्द्र संचालित किए जाएंगे। 
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग स्थापित किए जा रहे हैं और बहुत शीघ्र यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सरकार की उपलब्धियों, एंटी चिट्टा अभियान तथा आपदा प्रबंधन पर आधारित नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से भी जन जागरूकता संदेश दिया जाएगा। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि 11 दिसम्बर को यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ रखने के लिए विस्तृत प्लान तैयार कर लिया गया है और उसे लागू करने की कार्रवाई जारी है, ताकि सम्मेलन में आने वाले सभी लाभार्थियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध हो सके। 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एसडीएम रूपिन्द्र कौर, एसडीएम पधर सुरजीत सिंह, मनु वर्मा आईएएस (ओटी), जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार , जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा , चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश ठाकुर , अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण डीके वर्मा , जलशक्ति विभाग के राजेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जबकि अन्य एसडीएम ऑनलाइन जुड़े रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow