पांवटा साहिब में वन विभाग ने मनाया वन्य जीव सप्ताह , स्कूली छात्रों ने लिया भाग

पांवटा साहिब में वन विभाग द्वारा वन्य जीवन सप्ताह मनाया गया जिसमें यमुना वन विहार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला से 15 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें नारा , लेखन , गायन , भाषण व कविता पाठन जैसी प्रतियोगिताएं रही

Oct 10, 2023 - 20:02
 0  19
पांवटा साहिब में वन विभाग ने मनाया वन्य जीव सप्ताह , स्कूली छात्रों ने लिया भाग

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   10-10-2023

पांवटा साहिब में वन विभाग द्वारा वन्य जीवन सप्ताह मनाया गया जिसमें यमुना वन विहार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला से 15 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें नारा , लेखन , गायन , भाषण व कविता पाठन जैसी प्रतियोगिताएं रही। 
कक्षा नवी के छात्र सचिन ने नारा लेखन और गायन में तृतीय स्थान प्राप्त किया, सभी स्कूल के छात्रों को वन मण्डल अधिकारी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, व अन्य वन मण्डल अधिकारी, सिम्बलबाड़ा राष्ट्रीय पार्क के रेंज ऑफिसर आदि उपस्थित रहे। 
इस प्रतियोगिता में जिंदल पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब द् स्कॉर्लस होम, पॉवटा साहिब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( छात्रा ) पांवटा साहिब व के विद्यार्थियों ने राकमा पाठशाला ( छात्र ) पांवटा साहिब भाग लिया। इस अवसर पर वन विभाग द्वारा सभी विद्यार्थियों व उपस्थित लोगों को जलपान कराया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow