पुलिस कर्मी के लापता होने के बाद नाहन में परिजनों ने डीसी व एसपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन 

कालाअंब पुलिस थाना के एक पुलिस कर्मी के लापता होने के बाद आज नाहन में परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने डीसी व एसपी कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर पुलिस विभाग पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अपना रोष जाहिर

Jun 13, 2024 - 16:23
 0  224
पुलिस कर्मी के लापता होने के बाद नाहन में परिजनों ने डीसी व एसपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मी 2 दिन से है लापता

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-06-2024

कालाअंब पुलिस थाना के एक पुलिस कर्मी के लापता होने के बाद आज नाहन में परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने डीसी व एसपी कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर पुलिस विभाग पर गम्भीर आरोप लगाते हुए अपना रोष जाहिर किया। 

बीते कल एक पुलिस कर्मी की अपने ही विभाग के उच्चाधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाने की वायरल हुई वीडियो ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने SP पर गम्भीर आरोप लगाते हुए डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत प्रेषित कर मामले में विशेष टीम गठित कर निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।  

लापता पुलिस कर्मी की पत्नी ने कहा कि उसके पति जसवीर को SP सिरमौर ने दबाव बनाकर प्रताड़ित किया और डराया दमकया जिस कारण उसका पति 2 दिन से लापता है। उन्होंने कहा कि उसके पति को सौंपे एक मामले में SP अपने अनुसार करवाई करवाने को बात कह रहे थे। जिस कारण उसका पति बेहद परेशान था। उक्त मामले को लेकर किसी औऱ को दे सकते थे लेकिन उसके पति पर।इस तरह दबाव बनाना और उसे।प्रताड़ित करने बेहद गलत है। 

मीडिया से रूबरू हुए लापता पुलिस कर्मी के परिजनों ने बताया कि पुलिस कर्मी जसवीर सिंह सैनी कालाअंब में सेवारत था जिस पर एक मामले में गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस विभाग के SP लगातार दबाव बना रहे थे और जसवीर को प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे तंग आकर 2 दिन से जसवीर लापता है 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जसवीर सिंह को कुछ होता है तो इसके जिमेदार पुलिस विभाग होगा। मीडिया से रूबरू हुए जिला की ASP योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने बीते कल ही लापता पुलिस कर्मी की रिपोर्ट कालाअंब पुलिस थाना में दर्ज की थी। 

पांच टीमें सिरमौर पुलिस की लापता पुलिस कर्मी की तलाश में लगी है। परिजनों ने मांग की है कि उक्त मामले की जांच विशेष टीम गठित कर करवाई जाए। जिसको लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामला सीआईडी क्राइम को सौंप दिया है अब आगामी कार्रवाई सीआईडी क्राइम मामले में करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow