शिमला में STP यूनियन का जल प्रबंधन निगम कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन ने वीरवार को मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले शिमला जल प्रबंधन निगम कार्यालय यूएस क्लब के बाहर धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से संघर्षरत

Jun 13, 2024 - 16:31
 0  8
शिमला में STP यूनियन का जल प्रबंधन निगम कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-06-2024

सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी यूनियन ने वीरवार को मांगों को लेकर सीटू के बैनर तले शिमला जल प्रबंधन निगम कार्यालय यूएस क्लब के बाहर धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से संघर्षरत है लेकिन उन्हें अनसुना किया जा रहा है। अगर प्रबंधन उनकी बात को नहीं मानता है तो वह आंदोलन को तेज करेंगे। 

शिमला सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर यूनियन के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान  काम का सामान वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि वेतन में वृद्धि की जाए और महीने की सात तारीख को उनके अकाउंट में वेतन दिया जाए। 

उन्होंने बताया कि पॉवर प्लांट और टन्नल में उन्हें काफी मुश्किल हालातों में काम करना पड़ता हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ता हैं। उन्हें अभी तक वर्दी के साथ पहचान पत्र नहीं मिल पाया हैं। 

वहीं एसटीपी प्लांट पर पीने के पानी की सुविधा SJPNL मुहैया नहीं करवा पाया हैं। सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सर्वेंट क्वाटर की मुरम्मत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे 16 से 17 मांगो को लेकर यहां आए हैं। अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो वे आंदोलन को तेजी से आगे बढ़ाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow