बिना बजट के योजनाएं घोषित करने वाले हवा-हवाई सीएम बने सुक्खू : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू बिना बजट प्रावधानों के ही हवा हवाई योजनाओं की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे। दो बार के बजट में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के बजट में सिर्फ हवाहवाई बातें की गई। अब लोग उन्हें हवा-हवाई सीएम के नाम से बुला रहे हैं। आज तक प्रदेश में इस तरह का बजट पेश नहीं हुआ कि पिछली साल का बजट भाषण और इस साल के बजट भाषण में कोई अंतर ही नहीं। चाहे कांग्रेस सरकार की पहली बजट की स्पीच पढ़िए या दूसरी कोई ख़ास अंतर नहीं

Feb 20, 2024 - 18:10
 0  17
बिना बजट के योजनाएं घोषित करने वाले हवा-हवाई सीएम बने सुक्खू : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  20-02-2024
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू बिना बजट प्रावधानों के ही हवा हवाई योजनाओं की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाएंगे। दो बार के बजट में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के बजट में सिर्फ हवाहवाई बातें की गई। अब लोग उन्हें हवा-हवाई सीएम के नाम से बुला रहे हैं। आज तक प्रदेश में इस तरह का बजट पेश नहीं हुआ कि पिछली साल का बजट भाषण और इस साल के बजट भाषण में कोई अंतर ही नहीं। चाहे कांग्रेस सरकार की पहली बजट की स्पीच पढ़िए या दूसरी कोई ख़ास अंतर नहीं है। यही हाल सरकार के सदन में दिये जा रहे जवाबों का है। 
मुख्यमंत्री से कोई भी सवाल किया जाए तो उनका वही घिसा पिटा जवाब रहता है।  दुःख इस बात का है कि मुख्यमंत्री से बार-बार सदन के अंदर रहने और उनके आश्वासन बाद भी मुद्दे हाल नहीं हो पा रहे हैं। शिमला से जारी बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन की एक गरिमा होती है। मुख्यमंत्री और मंत्री के सामने सदन के अंदर ही कई अहम विषय उठाए गए। जिसे सुलझाने के लिए  सदन में आश्वासन भी मिला। लेकिन एक साल का हाल वही ढाक के तीन पात। जो स्थित एक साल पहले थी, वही स्थिति आज भी है और लग रहा है कि आगे भी यही स्थिति रहेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में गंभीरता से सरकार की जवाबदेही तय करनी चाहिए। 
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के किसी भी चीज के लिए गंभीर नहीं है। सरकार ने सदन में लिखित जवाब में कहा कि करुणामूलक से संबंधित आंकड़े ही सरकार के पास नहीं है। जब सरकार के पास आंकड़े ही नहीं हैं तो वह नौकरी कहां से देगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार इस संवेदनहीनता से काम कर रही है। एक ही कार्यकाल में एम्स का शिलान्यास और उद्घाटन ही है प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एम्स और आईआईएम का उद्घाटन किया। 
चार साल पहले 2019 में प्रधानमंत्री ने ही जम्मू एम्स की इसकी आधारशिला भी रखी थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जम्मू में करीब 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री ने जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और 'कॉमन यूजर फैसिलिटी' पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि एक ही कार्यकाल में एम्स जैसे बड़े संस्थानों का शिलान्यास तथा लोकार्पण और हज़ारों करोड़ की विकासात्मक योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। जिस पर देश भरोसा करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow