गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी विक्रम कैसल में आयोजित हुई आगजनी पर मॉकड्रिल

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सौजन्य से आज चतुर्थ वाहिनी गृह रक्षक विभाग, नाहन द्वारा उनके बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र विक्रम कैसल, नाहन में आगजनी पर आधारित मौक अभ्यास एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Feb 19, 2024 - 20:17
 0  9
गृह रक्षक चतुर्थ वाहिनी विक्रम कैसल में आयोजित हुई आगजनी पर मॉकड्रिल
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  19-02-2024
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सौजन्य से आज चतुर्थ वाहिनी गृह रक्षक विभाग, नाहन द्वारा उनके बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र विक्रम कैसल, नाहन में आगजनी पर आधारित मौक अभ्यास एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी प्लाटून कमांडर संतोष कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सराहा से लगभग 20 बच्चों ने सक्रिय रूप से आगजनी पर आधारित बुनियादी प्रशिक्षण हासिल किया तथा इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की आग लगने के उपरांत किए जाने वाले तकनीकी एवं बचाव अभियान के संबंध में भी जानकारी हासिल की। 
इस प्रशिक्षण केंद्र में स्रोत व्यक्ति के रूप में आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन से रामदयाल शर्मा (फायरमैन) ने विस्तृत रूप से बच्चों को आगजनी एवं उनके लगने के कारणों तथा उनसे बचाव की विभिन्न प्रकार की विधियों को प्रयोगात्मक रूप से बताया। इस अवसर पर गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र के जवान व स्टाफ, आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन के प्रशिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow