पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पेट और लीट की 576 सीटें रह गई खाली, 21 व 22 अगस्त को होगा विशेष स्पॉट राऊंड

राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (पैट) में 265 तथा द्वितीय वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (लीट ) में 311 सीटें खाली रह गई हैं। राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों

Aug 16, 2023 - 19:08
 0  58
पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पेट और लीट की 576 सीटें रह गई खाली, 21 व 22 अगस्त को होगा विशेष स्पॉट राऊंड
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  16-08-2023
राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (पैट) में 265 तथा द्वितीय वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (लीट ) में 311 सीटें खाली रह गई हैं। राजकीय एवं निजी बहुतकनीकी संस्थानों तथा एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर बद्दी में सत्र 2023-2024 के लिए प्रथम वर्षीय डिप्लोमा कोर्स ( पेट ) में खाली बची सीटों में प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर विशेष स्पॉट राऊंड 22 अगस्त तथा द्वितीय वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (लीट) में खाली बची सीटों में प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर विशेष स्पॉट राऊंड 21 अगस्त को करवाया जा रहा है। 
रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से पहुंचना सुनिश्चित करना होगा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थियों से संस्थान स्तर पर पूर्व निर्धारित नियमों के अंतर्गत प्रवेश हेतु उनके एप्लीकेशन फॉर्म दैनिक आधार पर प्रातः  9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे। उसके उपरांत मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। 
दोपहर 1:30 बजे मेरिट सूची अनुसार रिक्त सीटों हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी उम्मीदवार को सीट प्राप्त होगी उसे उसी समय सभी प्रकार के फीस व फंड जमा करवाने होंगे। एमएसएमई टेक्नोलॉजी बद्दी के फीस व फंड पॉलिटेक्निक प्रोस्पेक्टस 2023-24 में अलग से दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow