प्रदेश में 25 फीसदी से कम स्कूल परिणाम देने वाले प्रिंसिपलों को कारण बताओ नोटिस जारी
हिमाचल प्रदेश में 25 फीसदी से कम स्कूल परिणाम देने वाले प्रिंसिपलों व हेडमास्टरों से कारण बताओ नोटिस के माध्यम से जवाबतलबी की गई है। दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम देने वाले 250 शिक्षकों को नोटिस जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-07-2025
हिमाचल प्रदेश में 25 फीसदी से कम स्कूल परिणाम देने वाले प्रिंसिपलों व हेडमास्टरों से कारण बताओ नोटिस के माध्यम से जवाबतलबी की गई है। दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम देने वाले 250 शिक्षकों को नोटिस जारी हो गए हैं। 25 फीसदी से कम स्कूल परिणाम देने वाले प्रिंसिपलों व हेडमास्टरों से कारण बताओ नोटिस के माध्यम से जवाबतलबी की गई है।
संबंधित विषय में बोर्ड से 50 फीसदी कम परिणाम देने वाले टीजीटी और प्रवक्ता से भी कारण पूछे गए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इंक्रीमेंट रोकने और तबादले करने की कार्रवाई की जाएगी। स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि सोमवार से नोटिस जारी होना शुरू हो गए हैं।
कम परीक्षा परिणाम देने वाले प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों से पूछा गया है कि क्या स्कूल में पर्याप्त मात्रा में शिक्षक नियुक्त थे या नहीं। संख्या पर्याप्त थी तो बोर्ड परीक्षाओं में कम परिणाम आने के क्या कारण हैं। टीजीटी और प्रवक्ताओं को जारी नोटिस में पूछा गया है कि क्या स्कूल टेस्ट, मिड टर्म परीक्षाओं में ये खामियां नजर आईं या नहीं।
इन कमियों को दूर करने के लिए क्या विशेष प्रयास किए गए। जिन शिक्षकों को नोटिस जारी हुए हैं, उनसे संबंधित स्कूल में उनके कार्यकाल की अवधि की जानकारी भी मांगी गई है। जवाब संतोषजनक न होने पर शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। ऐसे शिक्षकों के तबादले होंगे और वेतनवृद्धि भी रोकी जाएगी।
What's Your Reaction?






