प्रदेश विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों के लिए सभी थीसिस ऑनलाइन होगी उपलब्ध  

माचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों के लिए सभी थीसिस ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इसके लिए छात्रों को एक क्लिक पर थीसिस ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा मिलेगी

Mar 6, 2024 - 12:18
 0  3
प्रदेश विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों के लिए सभी थीसिस ऑनलाइन होगी उपलब्ध  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     06-03-2024

माचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों के लिए सभी थीसिस ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इसके लिए छात्रों को एक क्लिक पर थीसिस ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा मिलेगी। 

विवि द्वारा विश्वविद्यालय में शोध कर चुके छात्रों की पीएचडी और एमफिल की थीसिस को डिजिटलाइजेशन किया गया है। इसमें अभी तक विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में जितनी थीसिज उपलब्ध है, उन सबको डिजिटल फार्म में तैयार किया जा रहा है।

थीसिस को डिजिटल करने के बाद उन्हें छात्रों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा। इन थिसेस के ऑनलाइन होने की सबसे बड़ी सुविधा यह मिलेगी कि जो छात्र विवि के विभागों में शोध कार्य कर रहे हैं वे इन थीसिस को  ऑनलाइन डाउनलोड कर उनकी थीसिस से शोध के लिए बेहतर आइडिया ले सकते हैं। 

अभी तक विवि प्रशासन इस प्रक्रिया के पहले चरण का कार्य पूरा कर चुका है। विश्वविद्यालय का बड़ा कदम है, जो विवि पुस्तकालय को हाइटेक करने की दिशा में एचपीयू द्वारा उठाया जा रहा है।वर्तमान समय में विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में छह हजार के करीब छात्र रजिस्टर है। इन सभी छात्रों को कियोस्क मशीन के माध्यम से विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के अलग-अलग सेक्शन में पड़ी पुस्तकों को ऑनलाइन स्क्रीन पर सर्च करने की सुविधा मिल रही है। 

मशीन के माध्यम से छात्र पुस्तक का टाइटल और उसके लेखक का नाम स्क्रीन पर टाइप कर वह पुस्तक पुस्तकालय के कौन से सेक्शन में है उसका सीधा पता लगा सकता है। इसके लिए छात्र को पुस्तकालय में हर एक सेक्शन में भटकने की आवश्यकता नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow