बनकला स्कूल के विद्यार्थियों ने किया बहु तकनीकी संस्थान धौला कुआं का भ्रमण 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत व्यवसायिक विषय ऑटोमोटिव के छात्र छात्राओं के लिए ऑन जॉब प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 2O घंटे ( ऑन जॉब ट्रेनिंग ) में विद्यालय के लगभग 53 छात्रों ने धौला कुआं स्थित राजकीय बहु तकनीकी संस्थान में प्रशिक्षण लिया संस्थान का भ्रमण किया

Feb 8, 2024 - 19:12
 0  40
बनकला स्कूल के विद्यार्थियों ने किया बहु तकनीकी संस्थान धौला कुआं का भ्रमण 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-02-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत व्यवसायिक विषय ऑटोमोटिव के छात्र छात्राओं के लिए ऑन जॉब प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 2O घंटे ( ऑन जॉब ट्रेनिंग ) में विद्यालय के लगभग 53 छात्रों ने धौला कुआं स्थित राजकीय बहु तकनीकी संस्थान में प्रशिक्षण लिया संस्थान का भ्रमण किया।  
इस दौरान संस्थान के प्रवक्ता विशाल की देखरेख में छात्र छात्राओं को अलग अलग गाड़ियों के मुख्य कलपुर्जों , उपयोग , काम करने की टेक्नोलॉजी एवं अन्य तकनीक के साथ अलग अलग तरह की मशीनों से संबंधित बेहतरीन जानकारी दी गई।

इस मौके पर विद्यालय प्रवक्ता मनीषा रानी और प्रशिक्षक कुलदीप ठाकुर और अंशुल शर्मा भी बच्चों के साथ मौजूद रहे। यह जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य प्रीति तंवर के द्वारा दी गई। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow