बेटे ने अपनी ही मां का गला दबाकर की हत्या, आरोपी बेटा ऊना से गिरफ्तार

प्रदेश के जिला ऊना के तहत बनखंडी के निकटम गांव बांध में दिल दहला देने वाली दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां का गला दबाकर हत्या

Jan 4, 2025 - 14:19
 0  49
बेटे ने अपनी ही मां का गला दबाकर की हत्या, आरोपी बेटा ऊना से गिरफ्तार

यंगवाता न्यूज़ - ऊना    04-01-2025

प्रदेश के जिला ऊना के तहत बनखंडी के निकटम गांव बांध में दिल दहला देने वाली दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां का गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान मुन्नी देवी (65) निवासी बरेली के रूप में हुई है, जो लगभग 20 साल से यहां अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला गुरुवार रात दस बजे के करीब अपनी बेटी के पास ज्वालामुखी रोड आई हुई थी। नशे में धुत्त नेकपाल उसे वहां से अपने घर ले गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह महिला अपने बिस्तर पर मृत पाई गई। इस वारदात का पता चलते ही डीएसपी देहरा अनिल कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छारबीन शुरू कर दी है। 

मृतका के गले पर अंगुलियों के निशान पाए गए है। आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने पांच घंटे बाद सभी को ऊना से गिरफ्तार कर लिया है। बेटे ने मां को मौत के घाट क्यों उतारा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा गया है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी से भी पूछताछ की जाएगी। चार महीने पहले आरोपी नेकपाल की दो बेटियों की संदिग्ध मौत हो गई थी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow