यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-02-2025
महाविद्यालय भरली में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय भरली के पीटीए प्रधान रूप सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि तथा उनके साथ भरली गांव के वरिष्ठ लोग छज्जू राम , मधुराम शर्मा , धनवीर सिंह , प्रकाश चौहान , मुकेश कुमार और सुरेंद्र चौहान भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
महाविद्यालय भरली परिवार की तरफ से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील तोमर ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। बच्चों ने पहाड़ी नाटी , पंजाबी डांस तथा अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि रूप सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में बच्चों को नशे से दूर रहने और अपने लक्ष्य की ओर अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए।
एनएसएस स्वयंसेवी तान्या ने सभी अतिथियों का उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के बाद सभी एनएसएस स्वयं सेवियों ने कैंपस की सफाई की और सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लिया।