महाविद्यालय भरली के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा विद्यार्थियों के वोट बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित

महाविद्यालय भरली में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) आभियान के अंतर्गत स्थानीय पोलिंग बूथों के 13 बूथ लेवल ऑफिसर्स ने शिरकत की। यह कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर महाविद्यालय भरली के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा विद्यार्थियों के वोट बनाने के लिए आयोजित

Nov 13, 2024 - 15:18
Nov 13, 2024 - 15:27
 0  6
महाविद्यालय भरली के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा विद्यार्थियों के वोट बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - भरली    13-11-2024

महाविद्यालय भरली में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) आभियान के अंतर्गत स्थानीय पोलिंग बूथों के 13 बूथ लेवल ऑफिसर्स ने शिरकत की। यह कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर महाविद्यालय भरली के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा विद्यार्थियों के वोट बनाने के लिए आयोजित करवाया गया। 

यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्या डॉ ऋतु पंत और इएलसी कॉर्डिनेटर सुशील तोमर की देख रेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय बूथों के बीएलओ ने महाविद्यालय  के जिन विद्यार्थियों के वोट नहीं बने हैं, उनके वोटर कार्ड बनाने के लिए उनके डॉक्यूमेंट लिए तथा उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी। 

13 बीएलओ ने लगभग 20 से अधिक बच्चों के जिनके वोट नहीं बने थे उनके वोट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मुख्य रूप से जिन बीएलओ ने इस प्रक्रिया को सफ़ल बनाया वह इस प्रकार है, श्याम सिंह चौहान, ककाकू राम, सुनील कुमार, सोहन सिंह, मदन सिंह, आत्माराम, सुरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, इंदर सिंह, पृथ्वी सिंह, राम गोपाल, अजय सिंह तथा गीता राम। राम गोपाल ने बच्चों को अपने वक्तव्य से वोट बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और उन्हें वोट बनाने के लिए जागरूक किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow