भारी बारिश के अलर्ट के बीच 2 सितंबर को कुछ जिलों में बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान आदेश जारी
हिमाचल में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रभावित है। भारी बरसात के कारण जगह-जगह भूस्खलन, पेड़ गिरने, सड़कें बंद होने, बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़ने और पेयजल आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आ रही

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-09-2025
हिमाचल में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रभावित है। भारी बरसात के कारण जगह-जगह भूस्खलन, पेड़ गिरने, सड़कें बंद होने, बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़ने और पेयजल आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे भूस्खलन का खतरा और बढ़ गया है।
छात्रों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए शिमला व सोलन में सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान 2 सितंबर (मंगलवार) को बंद रहेंगे। इसमें स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कोचिंग सेंटर और नर्सिंग संस्थान शामिल हैं।
प्रदेश में जिला के उपायुक्त ने सभी संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि छात्रों की सुरक्षा बनी रहे।
What's Your Reaction?






