मेजर ध्यानचंद की जयंती पर पुरूवाला में हाकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस व हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर पुरूवाला खेल मैदान में हाकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Aug 30, 2023 - 13:34
 0  14
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर पुरूवाला में हाकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    30-08-2023

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस व हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर पुरूवाला खेल मैदान में हाकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिरमौर ट्रक आपरेटर युनियन के प्रधान व सिरमौर हाकी एसोसिएशन के सेक्रेटरी बलजीत सिंह नागरा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। 

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अर्जुन नागरा जो हिमाचल एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रधान, मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन सिरमौर  के अध्यक्ष व शारीरिक प्रवक्ता नीरज माहेश्वरी , मां यमुना हाकी एसोसिएशन के प्रधान गुरनाम सिंह व सभी खिलाड़ी मौजूद रहे  सभी के द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें मेज़र ध्यान चंद जी के बारे में जानकारी दी।

हॉकी के इस जादूगर ने तीन ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कुल 12 मैच खेले और 37 गोल किए। इन सभी 12 मुकाबलों में भारत ने कुल 102 गोल किए थे। इस तरह 36.14 प्रतिशत गोल अकेले ध्यान चंद जी ने किए थे।

इस महान खिलाड़ी के जन्मदिन पर खेले‌ गाँव खेले देश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा जिसमें जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों ने फ्रेंडली हाकी मैच खेले।

संस्था के संचालक पुष्पा खंडूजा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की खुशियों का सहारा योजना के अंतर्गत दो खिलाड़ियों को संस्था के द्वारा सहारा दिया जाएगा तथा खेल संबंधी उनकी सभी जरूरतों को संस्था के द्वारा पुरा किया जाएगा जिससे कि वह मेरे गांव मेरे देश का बेहतरीन खिलाड़ी बन सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow