यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 10-04-2025
पुलिस जिला देहरा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना हरिपुर की टीम ने चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई हरिपुर तहसील कार्यालय के समीप की गई, जहां तीन संदिग्ध लोगों को तलाशी के दौरान 8 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार ये तीनों आरोपी हरिपुर में आयोजित बाबा धुड़ू छिंज मेले में दुकान लगाने के लिए आए हुए थे।
बुधवार रात गश्त के दौरान पुलिस टीम जब तहसील कार्यालय के पास पहुंची तो तीनों व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से चिट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी पनोलंगा , तहसील कपूरथला (पंजाब), मोहन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी संतनगर, तहसील बटाला (पंजाब) और जरनैल सिंह पुत्र केशव दास निवासी टसोली, तहसील ज्वाली व जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों अरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर इसकी सूचना निकटवर्ती पुलिस थाना को दी जाए। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ देकर अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में लोग सहयोग करें।