कांगड़ा के फकलोह क्षेत्र में टेंट हाउस में अचानक आग लगने से करीब 80 लाख रुपये का सामान जलकर राख

उपमंडल ज्वालामुखी के फकलोह क्षेत्र में शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक लगी आग ने एक परिवार की वर्षों की मेहनत को राख में बदल दिया। वार्ड नंबर-1 ज्वालामुखी की समिता चौधरी द्वारा संचालित मिठ्ठू टेंट हाउस में अचानक लगी आग से करीब 80 लाख रुपये का सामान जलकर राख

Nov 9, 2025 - 14:56
 0  8
कांगड़ा के फकलोह क्षेत्र में टेंट हाउस में अचानक आग लगने से करीब 80 लाख रुपये का सामान जलकर राख

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा    09-11-2025

उपमंडल ज्वालामुखी के फकलोह क्षेत्र में शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक लगी आग ने एक परिवार की वर्षों की मेहनत को राख में बदल दिया। वार्ड नंबर-1 ज्वालामुखी की समिता चौधरी द्वारा संचालित मिठ्ठू टेंट हाउस में अचानक लगी आग से करीब 80 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

आग इतनी भीषण थी कि मौके पर रखा सारा सामान चुनी, टेंट, कुर्सियां, टेबल, काउंटर, मैट, बर्तन और क्रोकरी सहित लगभग 200 बिस्तर पूरी तरह से जल गए। समिता चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह करीब पांच बजे किसी अजनबी के फोन से उन्हें आग लगने की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचीं तो सब कुछ जलकर राख हो चुका था। 

समिता ने शंका जताई कि यह कोई शरारती तत्वों की हरकत हो सकती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले कोरोना काल से पहले जब उनका टेंट हाउस दरंग में था, तब भी किसी ने आग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन तब समय रहते आग बुझा ली गई थी।

जानकारी मिलते ही ज्वालामुखी से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पानी के कम प्रेशर के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में देहरा से बुलाई गई फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। घटना की सूचना मिलते ही ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को पीड़ित परिवार को तत्काल राहत और सहायता देने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow