राज्य के सरकारी स्कूलों में अब दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेटर टीजीटी होंगे तैनात 

राज्य के सरकारी स्कूलों में अब दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेटर टीजीटी रखे जाएंगे। इस बारे में जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग सरकार को प्रस्ताव भेजेगा।

Sep 10, 2023 - 13:26
 0  17
राज्य के सरकारी स्कूलों में अब दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेटर टीजीटी होंगे तैनात 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-09-2023

राज्य के सरकारी स्कूलों में अब दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेटर टीजीटी रखे जाएंगे। इस बारे में जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। दरअसल, सभी जिला के डिप्टी डायरेक्टर से यह डिटेल मांगी गई है कि कितने ऐसे स्कूल है, जहां पर सामान्य बच्चों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चे भी पढ़ाई कर रहे हैं। 

ऐसे बच्चों के लिए स्कूल में ही अलग से स्पेशल एजुकेटर की पोस्ट क्रिएट की जाएगी। बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकारी स्कूलों में अब दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से टीजीटी की व्यवस्था की जाए। हालांकि अभी तक प्रदेश में दिव्यांगों के लिए जो भी स्कूल खोले गए हैं। 

उनमें केवल दिव्यांग बच्चों को ही एडमिशन दी जाती है और वहां पर स्पेशल एजुकेटर नियुक्त है। सरकारी स्कूल में सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चे भी पढ़ाई कर रहे हैं। उनके लिए टीचर की अलग से व्यवस्था नहीं है। इसी के चलते अब शिक्षा विभाग में टीजीटी स्पेशल एजुकेटर की पोस्ट क्रिएट करने का फैसला लिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow