राज्य संग्रहालय की ओर से बैंटनी कैसल में तीन दिवसीय शिमला आर्ट फेस्टिवल शुरू
राज्य संग्रहालय की ओर से बैंटनी कैसल में शनिवार से तीन दिवसीय शिमला आर्ट फेस्टिवल शुरू हो गया है। इसमें देशभर के वरिष्ठ चित्रकारों सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। महोत्सव का विषय हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-06-2025
राज्य संग्रहालय की ओर से बैंटनी कैसल में शनिवार से तीन दिवसीय शिमला आर्ट फेस्टिवल शुरू हो गया है। इसमें देशभर के वरिष्ठ चित्रकारों सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। महोत्सव का विषय हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य है।
इसमें कलाकार हिमाचल की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहर को अपनी कला के माध्यम से कागज पर प्रदर्शित करने का काम कर रहे हैं। सभी प्रतिभागी लाइव चित्रकारी कर रहे हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
राज्य संग्रहालय शिमला के अध्यक्ष डॉ. हरी चौहान ने कहा कि संग्रहालय सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नशे सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों की तरफ जा रहे युवाओं को रोकने में भी इस तरह का महोत्सव मददगार साबित होता है।
चित्रकला में क्रिएटिविटी दिखाने का बच्चों को मंच प्रदान किया गया है ताकि वह तनावमुक्त हो कर इसमें फोकस करे। महोत्सव में लगभग 400 के आस-पास प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
वहीं देश भर से चित्रकार महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे चित्रकारों ने बताया कि शिमला का वातावरण चित्रकला के लिए काफी अनुकूल है। यहां की आकर्षक पहाड़ियां, सुंदरता, स्वच्छता चित्रकारों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने में मदद करती है। भले ही आज दौर AI का है लेकिन चित्रकार के दिमाग में जो चल रहा है वह AI नहीं कर सकता वह चित्रकार ही कर सकता है।
What's Your Reaction?






