राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिकारी माता मंदिर में किए दर्शन
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंडी जिला के अपने तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन आज सराज विधानसभा क्षेत्र में जंजैहली के समीप स्थिति शिकारी माता मंदिर में दर्शन किए। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ उपस्थित थीं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-05-2025
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंडी जिला के अपने तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन आज सराज विधानसभा क्षेत्र में जंजैहली के समीप स्थिति शिकारी माता मंदिर में दर्शन किए। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ उपस्थित थीं।
राज्यपाल ने हेलीपेड से मंदिर तक का रास्ता पैदल तय किया। मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति की ओर से पहली बार यहां पहुंचने पर राज्यपाल व लेडी गवर्नर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, डा. साधना ठाकुर, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






