डोडरा क्वार के बच्चे पहली बार अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के दौरान टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
इस अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के दौरान होने वाली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिला शिमला के दूरदराज के जनजातीय क्षेत्र डोडरा क्वार के बच्चे हिस्सा लेंगे। टेबल टेनिस प्रतियोगिता की तैयारियों लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनुपम कश्यप ने की।

इंदिरा गांधी खेल परिसर में होगी टेबल टेनिस प्रतियोगिता, 55 स्कूलों के बच्चे लेंगे हिस्सा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-05-2025
इस अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के दौरान होने वाली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिला शिमला के दूरदराज के जनजातीय क्षेत्र डोडरा क्वार के बच्चे हिस्सा लेंगे। टेबल टेनिस प्रतियोगिता की तैयारियों लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनुपम कश्यप ने की।
उपायुक्त ने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के दौरान टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 55 स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिसमें 35 सरकारी स्कूल और 20 निजी स्कूल होंगे। हर स्कूल से 10 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिसमें 50 फीसदी लड़के और 50 फीसदी लड़कियां होगी। प्रतियोगिता 2 जून से 4 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पहली बार डोडरा क्वार क्षेत्र के बच्चों को टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जा रहा है। इसके साथ ही उक्त सभी बच्चों को अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के दौरान होने वाली सांस्कृतिक संध्या भी दिखाई जाएगी। इसके अलावा नशे के खिलाफ और खेलों से जुड़ने के लिए बच्चों से आहवान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं-उप विजेताओं को ट्राफी, सर्टिफिकेट और वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट भी वितरित की जाएगी। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी जिसके लिए उन्होंने उप निदेशक उच्च शिक्षा को व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
उपायुक्त ने बताया कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दौरान जिला के सभी अधिकारी रात्रि भोजन खिलाड़ियों के साथ करेंगे। इसके साथ ही बच्चों से रूबरू भी होंगे। उपायुक्त स्वयं बच्चों के साथ भोजन करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक डाइट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरिक्ति जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, उपमण्डल दण्डाधिकारी (ना०) शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, जिला खेल अधिकारी राकेश धौता, कोच डॉ रविंद्र बांश्टू, जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महासचिव अभय लखन पाल सहित अन्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






