राहत : विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री कोर्स के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने मार्च में प्रस्तावित स्नातक डिग्री कोर्स के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन और री अपीयर की परीक्षाओं के लंबित परिणाम

Feb 15, 2024 - 19:43
 0  8
राहत : विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री कोर्स के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     15-02-2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने मार्च में प्रस्तावित स्नातक डिग्री कोर्स के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन और री अपीयर की परीक्षाओं के लंबित परिणाम के कारण फार्म नहीं भर पा रहे हैं। 

परिणामों को जल्द घोषित करने का दावा कर विवि ने विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने को अतिरिक्त समय दिया है।  छात्र संगठनों और विद्यार्थियों की ओर लगातार उठाई जा रही मांग को देखते हुए विवि प्रशासन ने बिना लेट फीस के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को 27 फरवरी तक बढ़ा दिया है। 

यूजी कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री कोर्स के नियमित विद्यार्थियों के अलावा री-अपीयर, लेट कॉलेज छात्र की क्षमता में अपीयर होने वाले विद्यार्थी पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षा के ऑनलाइन फार्म 27 फरवरी तक भर सकेंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जेएस नेगी ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को बिना लेट फीस के बढ़ाए जाने की वीरवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है।

हिमाचल प्रदेश विवि ने मार्च में प्रस्तावित एलएलएम, पीजी डिप्लोमा इन क्लीनिकल साइकोलॉजी, पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा फार्म भरने के लिए 7 मार्च अंतिम तिथि तय की है। इसके बाद विवि तय दरों के हिसाब से लेट फीस लेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow