विक्रमादित्य ने तारादेवी में करीब 23 करोड़ रुपये से खरीदी 14 जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को तारादेवी में करीब 23 करोड़ रुपये से खरीदी 102 नई मशीनों में से 14 जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Mar 17, 2024 - 13:30
 0  24
विक्रमादित्य ने तारादेवी में करीब 23 करोड़ रुपये से खरीदी 14 जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-03-2024

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को तारादेवी में करीब 23 करोड़ रुपये से खरीदी 102 नई मशीनों में से 14 जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

शिमला जोन के ठियोग उपमंडल को 3, चौपाल को 2, धामी को 3, रोहड़ू को 2, शिमला डिवीजन नंबर-1, जुब्बल, कोटखाई और एनएच ठियोग के लिए एक-एक मशीनें आवंटित की गई हैं। 

इस दौरान मंत्री ने जेसीबी को चलाकर परखा। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इन मशीनों को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया है। इससे लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत हुई है। लोक निर्माण विभाग के लिए खरीदी गई 102 मशीनों को प्रदेशभर के मंडलों में भेजा जाएगा। 

शिमला जिले के उपमंडलों में 14 मशीनों को भेजा गया है, ताकि आपदा एवं अन्य घटनाओं से निपटने में परेशानी न हो। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग ईएनसी अजय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मेकेनिकल) सीडी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता (मेकेनिकल) अमित शर्मा, आरके चांदला, राजेश अग्रवाल, रोहित सूद मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow