विधिक अध्ययन संस्थान द्वारा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव 'एनविजन 2k24' धूमधाम से आयोजित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव 'एनविजन 2k24'  बड़े धूमधाम से मनाया गया

May 5, 2024 - 20:11
 0  22
विधिक अध्ययन संस्थान द्वारा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव 'एनविजन 2k24' धूमधाम से आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     05-05-2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पंचवर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव 'एनविजन 2k24'  बड़े धूमधाम से मनाया गया। दो  दिवसीय इस वार्षिक  समागम में विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

जिसमें पूरे हिमाचल से लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने नाटी, भांगड़ा, मॉडलिंग , रैप, एकल नृत्य, एकल गान, भाषण ,  कहानी लेखन,  वाद-विवाद, रंगोली एवं फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 

नाटी प्रतियोगिता में विधिक अध्ययन संस्थान शिमला के छात्रों ने बाजी मारी और दूसरे स्थान पर शैडस कॉलेज सोलन  रहा. साथ ही मॉडलिंग प्रतियोगिता में  विधिक अध्ययन संस्थान शिमला ने पहला स्थान हासिल किया और दूसरे स्थान पर फाइन आर्ट कालेज रहा. 


कार्यक्रम के पहले दिन के मुख्य अतिथि रहे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो राजिंदर वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्थानीय संस्कृति को बढावा देती है और  साथ ही बच्चों में कौशल के विकास के लिए एक मंच प्रदान करते है. 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रही अधिष्ठाता छात्र कल्याण हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रो. ममता मोकटा ने कहा कि छात्रों को ऐसी गतिविधियों में  बढ़चढ़  कर हिस्सा लेना चाहिए. समापन दिवस के मुख्य अतिथि  एस.एस. नारटा अधिष्ठाता सीडीएस हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और विशिष्ट अतिथि चीफ सिक्युरिटी ऑफिसर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय जी डी शर्मा   ने विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए. 

संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने बताया विश्वविद्यालय के सहयोग से यह एक सफल कार्यक्रम रहा. उन्होंने  कार्यक्रम की आयोजक समिति एवं छात्रों को उनके प्रयत्नों के लिए सराहना की. 

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सीमा कश्यप ने कार्यक्रम की छात्र आयोजक समिति का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया. इस दौरान आयोजक समिति के सह-संयोजक डॉ विजय चौधरी, संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow