वीडियो वायरल की होगी जांच, संयम बरतें नेता प्रतिपक्ष, न करे जल्दबाजी : नरेश चौहान

शिमला जिला के रोहड़ू  क्षेत्र में सेब नाले में बहाने के वीडियो को लेकर नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने  पलटवार किया है और संयम बरतने की सलाह दी

Aug 1, 2023 - 15:50
 0  32
वीडियो वायरल की होगी जांच, संयम बरतें नेता प्रतिपक्ष, न करे जल्दबाजी : नरेश चौहान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    01-08-2023

शिमला जिला के रोहड़ू  क्षेत्र में सेब नाले में बहाने के वीडियो को लेकर नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने  पलटवार किया है और संयम बरतने की सलाह दी है। नरेश चौहान ने कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। 

जिसमें सेब को नाले में बहाते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए बागवानी मंत्री द्वारा जांच के निर्देश दिए हैं और एसडीएम के द्वारा जांच की जा रही है कि इसके पीछे क्या वजह रही है जांच हो रही है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को परेशान होने की जरूरत नहीं है यह सेब किस बहाया गया। 

जिसकी अभी जांच चल रही है और इसकी असली क्या वजह है लेकिन नेता प्रतिपक्ष को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि जो अब तक जांच में सामने आया है उसमें इस वीडियो को बनाने की मंशा सरकार की छवि को खराब करने की नजर आ रही है। यह सेब सी ग्रेड का होता है जिसे बागवान डिस्ट्रॉय करते हैं क्योंकि यह सब मंडियों में नहीं बिकता है। 

इसी सेब का एक सोची समझी साजिश के तहत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और प्रदेश सरकार को नीचा दिखाने का काम किया गया है। इस वीडियो को लेकर जांच के सख्त निर्देश दिए गए हैं और जल्द सच्चाई लोगों के सामने आएगी। 

प्रदेश सरकार सड़कों का खोलने का प्रयास कर रही है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने इसको लेकर सख्त निर्देश दिए है और सड़कों को बहाल करने के लिए अलग से फंड भी जारी किया गया है। ऊपरी शिमला में सभी सड़को पर जेसीबी तैनात की गई और सड़कों को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow